गोल, चमकीला रोड़ा अपनी क्या कहानी बताता है?

इस पाठ में गोल चमकीला रोड़ा अपनी आपबीती बताता है। वह कहता है कि कुछ वक्त पहले वह चट्टान से टूटा एक खुरदरा नुकीला पत्थर का टुकड़ा था। बरसात के मौसम में वह पानी के जरिए बहकर घाटी तक पहुंच गया। इसके बाद पहाड़ी नाले ने उसे दरिया तक पहुंचा दिया। इस पूरी प्रक्रिया की वजह से वह लुढ़कता और घिसता रहा। जिस वजह से वह गोल और चमकदार बन गया।


16